Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़वित्तीय सहायता केंद्र के सतर्कता सप्ताह में महिलाओं को किया जा रहा...

वित्तीय सहायता केंद्र के सतर्कता सप्ताह में महिलाओं को किया जा रहा जागरुक

रवि यादव की रिपोर्ट
मथुरा। राजीव भवन स्थित वित्तीय सहायता केंद्र अमूल्य के द्वारा मथुरा जनपद में इन दिनों सतर्कता आयोग के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वह अपने अधिकार को जान सकें।
वित्तीय साक्षरता केन्द्र प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि भारत के प्रत्येक नागरिक का यह धर्म है कि वह अपने देश की रक्षा करे और अपने आसपास रहने वाले हर व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी रखे। जिससे कि कभी भी कोई बड़ी घटना हो तो वह व्यक्ति प्रशासन और पुलिस की मदद कर सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ आजकल बैंकिंग की सेवा के माध्यम से कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं इस संबंध में भी लोगों को और बैंक ग्राहकों को जागरूक किया है कि वह कोई भी फोन आने से पहले हर प्रकार की जानकारी फोन करने वाले को उपलब्ध न कराएं सीधे बैंक जाकर के संपर्क करें, जिससे कि वह ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments