वृंदावन। शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सात माह के बाद रंगनाथ मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोले गए। भगवान गोदारंगमन्नार के दर्शन के लिए सुबह मंदिर खुलने के निर्धारित समय से पहले ही दर्शनार्थी मंदिर परिसर में आ गए और सामाजिक दूरी बनाते हुए मुख्य मंदिर में प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का स्वागत उनको भगवान का प्रसाद देकर किया।
शुक्रवार प्रात: रंगनाथ मंदिर खुलने से पहले विधिविधान से मन्दिर के पश्चिम द्वार पर पूजन अर्चन किया गया। मंदिर के पुरोहित आचार्य विजय मिश्र के द्वारा पश्चिम द्वार पर मंदिर की मुख्य अधिशाषी अधिकारी अनघा श्री निवासन एवं समाजसेवी कपिल उपाध्याय से पूजन अर्चन कराया गया। इसके पश्चात मन्दिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए। कोविड 19 नियमानुसार श्रद्धालुओं को मन्दिर में प्रवेश कराया गया।