राजेश सोलंकी की रिपोर्ट
मथुरा। बाल रामलीला कमेटी द्वारा महाविद्या कॉलोनी के समीप कुसुम वाटिका में धूमधाम के साथ आयोजित बाल रामलीला में भगवान राम का जन्म हुआ। यहां विष्णु अवतार में चतुर्भुजी भगवान राम ने अपने भक्तों को दर्शन दिए। अपने आराध्य की खुशी में बाल रामलीला कमेटी ने छप्पन भोग लगाए।
भगवान का विराट स्वरुप देख माता कौशल्या ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की है कि बाल रूप में जन्म ले तो भगवान विष्णु ने बाल रूप में प्रकट होकर अयोध्या नगरी में जन्म लिया। बाल रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न के जन्म के उत्सव पर कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने छप्पन भोग लगाए।
बाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल और संयोजक योगेश आबा ने बताया कि कोविड-19 के चलते राम रामलीला कमेटी के द्वारा पात्रों के द्वारा मंचन किया जा रहा है। और सीमित संख्या में दर्शकों को बुलाया जा रहा है। वैसे तो बाल रामलीला कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष मथुरा शहर में राम बरात का आयोजन किया जाता था और रावण दहन का भी आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं केवल रामलीला का मंचन किया जा रहा है।