Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़कार्तिक पूर्णिमा: श्री राधादामोदर मंदिर में भक्तों ने किए मनोहारी दर्शन, हुआ...

कार्तिक पूर्णिमा: श्री राधादामोदर मंदिर में भक्तों ने किए मनोहारी दर्शन, हुआ महारास

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में कार्तिक नियम सेवा व्रत प्रारम्भ हो गया है। कार्तिक नियम सेवा व्रत में देशी-विदेशी भक्तों द्वारा मंदिरों में मंगल आरती दर्शन, परिक्रमा एवं दान आदि के माध्यम से पुण्य अर्जित किया जा रहा है। नगर के सप्तदेवालयों में से एक श्री राधादामोदर मंदिर में कार्तिक नियम सेवा के प्रथम दिन शनिवार देर शाम को महारास की झांकी का आयोजन किया। जहां धवल चांदनी के मध्य श्वेत पोशाक व विशेष श्रृंगार से सुसज्जित ठाकुर राधादामोदर महाराज की अनुपम छटा भक्तों का मन मोह रही थी। भक्तजन अपने आराध्य की मनोहारी रूप के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं मंदिर प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही देश-विदेश के भक्तों को कार्तिक माह में होने वाले विशेष दर्शन व उत्सवों का लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है।
श्री राधा दामोदर मंदिर के सेवायत दामोदर चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 34 दिवसीय कार्तिक नियम सेवा महोत्सव में होने वाले धर्मिक आयोजन और कार्तिक नियम सेवा करने के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी भक्तजन आते हैं। श्री राधादामोदर मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि को भगवान ने श्वेत रंग के वस्त्र धारण के साथ ही मनोहारी श्रृंगार किया और छप्पन भोग लगाया गया। कोविड-19 का पालन करते हुए भक्तों ने भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments