Wednesday, April 24, 2024
Homeन्यूज़चीन से तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की ताकत आज कई...

चीन से तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की ताकत आज कई गुना बढी, जानिए कैसे

  • राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप जामनगर पहुंची
  • दूसरे जत्थे में 3 लड़ाकू विमान शामिल, 7364 किलोमीटर की दूरी की तय


    जामनगर। चीन से तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की ताकत को कई और गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप गुजरात के जामनगर एयरबेस पर पहुंच गई है। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में वायुसेना ने कहा कि राफेल विमान का दूसरा बैच फ्रांस से नॉन-स्टॉप उड़ान भरने के बाद 4 नवंबर 2020 के दिन रात 8:14 बजे भारत पहुंचा है।

    बता दें कि दूसरे जत्थे में 3 राफेल लड़ाकू विमान शामिल हैं। तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद करीब 7,364 किलोमीटर का सफर नॉन स्टॉप पूरा करके भारत पहुंचे हैं। जिसके बाद अब भारतीय वायुसेना के बेड़े में कुल 8 राफेल लड़ाकू विमान हो गये हैं।

बता दें कि फ्रांस के एयरबेस से गुजरात के जामनगर तक की लंबी उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईधन भरने वाला विमान भी साथ में था। इससे पहले बीते 28 जुलाई को फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन से पांच राफेल विमानों का पहला जत्था भारत पहुंचा था। इस बेड़े ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में हाल्ट किया था, जहां विमानों में ईंधन भरा गया था।

राफेल का पहला जत्था जब वायुसेना में शामिल किया गया था तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे गेम चेंजर करार दिया था। क्योंकि राफेल डीएच (टू-सीटर) और राफेल ईएच (सिंगल सीटर), दोनों ही ट्विन इंजन, डेल्टा-विंग, सेमी स्टील्थ कैपेबिलिटीज के साथ चौथी जनरेशन के फाइटर जेट हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments