विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट
बल्देव। राया के समीप यमुना एक्सप्रेस वे बुधवार देर रात तेज आवाज के साथ चीखपुकार मचने लगी। घायल और बेबस लोग सहायता के लिए तेज-तेज आवाज लगाने लगे। माइल स्टोन 113 पर हुए भीषण हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए कई क्षेत्रों के टोल कर्मी मौके पर पहुंचे आज राहत कार्य में जुट गए। इस भीषण ट्रैवल बस हादसे में बस में सवार 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने राहत कार्य के साथ जांच शुरु कर दी है।

ऐसे हुई एक्सप्रेस- वे पर दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक इटावा के प्रिंस ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस यूपी 75 एटी 5637 दिल्ली से घाटमपुर औरैया के लिए जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 113 के समीप बस के ड्राइवर की तरफ का टायर अचानक फट गया। इससे तेज गति पर चल रही बस अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकराकर पलट गई। ये हादसा बुधवार की रात करीब दो बजे हुआ। करीब 12 यात्री बस के अंदर फंस गए। मदद के लिए चीख- पुकार मच गई।
महावन और राया पुलिस के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस वे के राहत कर्मियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

तेज टक्कर से बस के पिछले दो पहिये भी निकल गए
बस की पुलिया से भिड़ंत इतनी तेज हुई कि बस के पिछले दो और पहिये निकल गए थे। करीब एक घन्टे तक नोएडा से आगरा जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित रहा। क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस वे कर्मियों ने हटा कर यातायात को सामान्य किया।
ये यात्री हुए घायल
औरैया के कजरिया निवासी शहनाज, एटा के कौंची सकीट निवासी महबूब की हालत गंभीर बताई गई है । दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घाटमपुर निवासी रोहित व राज तिवारी, महोबा निवासी श्याम करण, जलेसर निवासी सतीश, करचल, प्रिया, औरैया निवासी हुसैन भी घायल हैं।

घायलों से संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर
1.महबूब पुत्र धूमा निवासी कैची थाना सकीट गंभीर रूप से घायल है मोबाइल नंबर 88 7563 2752
- सतीश सन ऑफ राम सिंह निवासी जलेपुर जिला औरैया मोबाइल नंबर 8307847358
- शहनाज वाइफ ऑफ इरफान अली निवासी करजल थाना साहिल जिला औरैया मोबाइल नंबर 7065412654
- 4.हुसेन अली सन ऑफ साबिर अली निवासी कर चल प्रिय साहिल जिला औरैया मोबाइल नंबर 8595865939
- रोहित सन ऑफ गौरी शंकर देवासी घाटमपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर मोबाइल नंबर 9350171386
- श्याम करण सन ऑफ विजेंद्र सिंह निवासी घोड़ा थाना चरखारी जिला महोबा मोबाइल नंबर 7518670 867
- राज तिवारी सन ऑफ शिवनंदन तिवारी निवासी घाटमपुर जिला कानपुर नगर मोबाइल नंबर 87952 11709