Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति से भूपिंदर सिंह मान ने वापस लिया...

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति से भूपिंदर सिंह मान ने वापस लिया अपना नाम

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन का समाधान निकालने के लिए गठित की गई चार सदस्यीय समिति में शामिल भूपिंदर सिंह मान (अध्यक्ष बेकीयू) ने इस समिति से खुद का नाम वापस लेने का फैसला लिया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विवाद के समाधान के लिए मंगलवार को एक चार सदस्यीय समिति बनाई थी। इस कमेटी में भूपिंदर सिंह मान (अध्यक्ष बेकीयू), डॉ प्रमोद कुमार जोशी (अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान), अशोक गुलाटी (कृषि अर्थशास्त्री) और अनिल धनवट (शिवकेरी संगठन, महाराष्ट्र) का नाम शामिल किया गया। लेकिन किसान संगठनों ने कोर्ट में ही समिति से वार्ता करने से इनकार कर दिया था। इस पर कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी और इस समस्या का हल निकालने के लिए समिति बनाने पर जोर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments