Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedजीएलए विवि में धूमधाम से मना 72वां गणतंत्र दिवस

जीएलए विवि में धूमधाम से मना 72वां गणतंत्र दिवस


मथुरा। जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
विद्यार्थियों ने निनाद गु्रप के माध्यम से विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस
अवसर पर कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ्ने ध्वजारोहण किया और छात्र, अध्यापकों ने देष
की आन-बान-षान की रक्षा का संकल्प लिया।


छात्रों और षिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि
सम्पूर्ण देष में राश्ट्रीय पर्व के रूप में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।
उन्होंने देष की प्रगति पर प्रकाष डालते हुए कहा कि एक दिन हमको स्वाधीनता मिली,
लेकिन उसके बाद मंे हम कैसे सम्पूर्ण देष में और सम्पूर्ण विष्व में एक संवैधानिक
सरकार अपने नियमों से चल सके।
उन्होंने कहा कि हम सभी को समानता पर चलना होगा। आज के समय में समानता ही
आन-बान-षान है। कोई भी व्यक्ति समानता पर कंडीषन नहीं लगा सकता। उन्होंने
छात्रों से कहा कि आज के दिन सभी छात्र आगे बढ़ने का संकल्प करते हुए सही मार्ग
चुनें और हमेषा आगे बढ़ें।
कुलपति के संबोधन के पष्चात् ही निनाद गु्रप के छात्रों ने देष भक्ति गानों पर अपनी
बेहतरीन प्रस्तुति दी। छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति को देखकर कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने
जमकर ताली बजाकर छात्रों की सराहना की। इसके बाद विष्वविद्यालय के खेल विभाग
के माध्यम से छात्राओं ने योगा पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।


निनाद गुप के संयोजक डाॅ. विवेक मेहरोत्रा ने कहा कि आज विष्वविद्यालय को गर्व है
कि यहां की एनसीसी कैडेट रूबी ने दिल्ली में आयोजित परेड में भाग लिया। साथ ही
गणतंत्र दिवस पर विष्वविद्यालय में एनसीसी कैड्ेटस की परेड़ कराई।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा वर्शा सक्सेना और छात्र कुषाग्र सक्सेना ने किया। इस
अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता,
कुलसचिव अषोक कुमार सिंह, विष्वविद्यालय के एनसीसी सीटीओ योगेष मूर्ति समस्त
विभागाध्यक्ष, षिक्षकगण एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments