Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सेना भर्ती के लिए सैकड़ों युवा जिला अस्पताल कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे,...

सेना भर्ती के लिए सैकड़ों युवा जिला अस्पताल कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे, हुआ हंगामा

मथुरा। जिला अस्पताल में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं की कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को जमावड़ा लग गया। बड़े पैमाने पर युवाओं के कोरोना टेस्ट करने की कमतर व्यवस्था के चलते युवाओं ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारी को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी ने युवाओं में सेना भर्ती का जोश देखते हुए अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया और उन्हें आश्वस्त किया।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लंबे समय के बाद शुरू हुई सेना भर्ती को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिला। सेना भर्ती की प्रक्रिया में कोरोना की जांच रिपोर्ट भी सेना अधिकारियों द्वारा ली जा रही है। सेना भर्ती प्रक्रिया से मात्र 48 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट ही मान्य हो रही है। इसी के चलते मथुरा के महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंचे।

कोरोना जांच के लिए युवाओं का जमावड़ा लग गया। अस्पताल प्रशासन के पास पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते युवाओं ने हंगामा कर दिया। जिसे देख जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल ने सीओ सिटी वरुण कुमार और नगर मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह को सूचना दी। दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे वहीं सेना के अधिकारी भी जिला अस्पताल आए। लगभग 4 घंटे तक चली अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन युवाओं की भर्ती प्रक्रिया 27 एवं 28 तारीख को है, उनकी कोरोना जांच 26 तारीख को ही करा दी जाए, बाकी अभ्यर्थियों की जांच अगले दिन की जाएगी।

नगर मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार और सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की कोरोना जांच मानक के अनुरुप नियमानुसार की जा रही है। सभी अभ्यर्थी की जांच रिपोर्ट समय से मिलेगी। ताकि वह सेना भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

फालैन की अचरज भरी होली का 27 फरवरी को होगा आगाज

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 26 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments