Saturday, May 4, 2024
Homeशिक्षा जगतसमाज तभी सुधरेगा जब हम इसकी पहल स्वयं के घर से करें

समाज तभी सुधरेगा जब हम इसकी पहल स्वयं के घर से करें


जी.एल. बजाज में हुई समाज में महिलाओं के योगदान पर परिचर्चा


मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ग्रेटर नोएडा चैप्टर के साथ मिलकर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस पैनल डिस्कशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के समाज में योगदान को परिलक्षित करना था। पैनल डिस्कशन प्रोग्राम का शुभारम्भ प्रो. (डॉ.) श्रवण कुमार डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने सभी प्रतिभागियों और पैनल डिस्कशन में भाग लेने वाले वक्ताओं का स्वागत कर किया।


पैनल डिस्कशन से पूर्व तान्या बेरा और डॉ. स्नेहलता कश्यप ने भारतीय सशक्त नारी पर एक छोटी सी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने आशीर्वचन से सभी को अभिसिंचित किया। नाशी चौहान डायरेक्टर आनंद निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स गुजरात, कांची खन्ना डायरेक्टर एडमीशंस आउटरीच ब्लॉक शाह पंजाब, प्रो. नीता अवस्थी डायरेक्टर जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा, प्रो. स्वाति पाल प्रिंसिपल जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली, शालिनी भदौरिया चेयरमैन राजस्थान बार काउंसिल और प्रियंका भट्टकोटी प्रिंसिपल मैक्सफर्ट स्कूल द्वारका ने बहुत ही बेबाकी से पूरी परिचर्चा में प्रोफेसर हरलीन कौर संचालक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए।

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 11 March 2021


सभी वक्ताओं ने माना कि आज की महिलाएं किसी भी परिस्थिति तथा हर रूप में न केवल स्वीकार हैं बल्कि कुछ भी करने में पूर्णतया सक्षम है। वक्ताओं ने कहा कि समाज को सुधारने से पहले हमें अपने घर से सुधार की पहल करनी चाहिए। हमें सबसे पहले अपने घर के पुरुष और बच्चों को नारी का सम्मान करना सिखाना होगा। जिस दिन ऐसा हो गया उस दिन किसी भी महिला सशक्तीकरण या आंदोलन की जरूरत नहीं होगी।


अंत में विपिन धीमान रजिस्ट्रार जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विमेन सेल, जीएलबी जीआई की चेयरपर्सन प्रो. हरलीन कौर और सेल के सदस्य मोहम्मद मोहसिन, करिश्मा मित्तल आदि द्वारा किया गया।

मथुरा में अभी भी बना हुआ है कोरोना संक्रमण का खतरा, फिर मिलने लगे हैं कोरोना पॉजिटिव

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 11 March 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments