Monday, May 20, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अलर्ट ! इसी सप्ताह निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, 4...

अलर्ट ! इसी सप्ताह निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, 4 अप्रैल तक सिर्फ 2 दिन होगा काम


नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली काफी नजदीक है। ऐसे में बाजारों में रंग-बिरंगी पिचकारियां, रंग और गुलाल मिलने शुरू हो गए हैं। लोग होली की तैयारियां जोरों से कर रहे हैं। इस बीच बैंकों की छुट्टियां लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। दरअसल, 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन ही आप अपना बैंक का काम निपटा पाएंगे। इसके अलावा बैंक की छुट्टियां रहेंगी। महीने का चौथा शनिवार समेत होली की छुट्टियों के चलते ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जान लेते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं और अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है तो पहले ही उसे निपटा दीजिए।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

मार्च महीने का चौथा शनिवार 27 को है इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेगा। फिर 28 मार्च रविवार को साप्ताहिक अवकाश और 29 को होली की छुट्टी रहेगी। 31 मार्च 2021 को बैंक खुलेंगे मगर ग्राहक अपना काम नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उस दिन वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होगा, इस कारण 31 मार्च को बैंक में कर्मचारी अपना काम निपटाएंगे।

31 मार्च को ग्राहकों के लिए बैंक बंद रहेगा और माह की शुरुआत यानि 1 अप्रैल को बैंकों की बंदी रहेगी। जिसका कारण है बैंकों की लेखाबंदी और 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन वैसे ही बैंकों में अवकाश रहता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए 3 अप्रैल को बैंक खुलेगा और फिर 4 अप्रैल को रविवार के कारण छुट्टी हो जाएगी। इसलिए अगर आपके बैंक से जुड़े काम रुके हुए हैं तो उन्हें इसी सप्ताह ही निपटाने की कोशिश करें। क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में आपको दिक्कत हो सकती है।

बैंकों के अवकाश की पूरी सूची

27 मार्च 2021- महीने का चौथा शनिवार
28 मार्च 2021- रविवार
29 मार्च 2021- होली की छुट्टी
30 मार्च 2021- पटना छोड़कर बाकी पूरे देश में बैंक खुलेंगे
31 मार्च 2021- बैंक खुलेंगे लेकिन ग्राहकों के लिए नहीं.
1 अप्रैल 2021- नए वित्तीय की शुरुआत के साथ बैंकों की लेखाबंदी
2 अप्रैल 2021- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल 2021- ग्राहकों के लिए देशभर के सभी बैंक खुलेंगे.
4 अप्रैल 2021- रविवार की छुट्टी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments