Wednesday, May 7, 2025
HomeUncategorizedब्लड कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद किरण खेर, पति...

ब्लड कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद किरण खेर, पति अनुपम खेर ने किया ट्वीट

मुंबई। अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। डॉक्टरों की डायग्नोसिस में उन्हें मल्टिपल मायलोमा होने का पता चला है। उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अनुपम खेर ने बताया कि किरण खेर का इलाज चल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि किरण एक फाइटर की तरह इन बीमारी से मुकाबला करेंगी और जीतकर वापस आएंगी। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से किरण खेर के लिए दुआएं करने की अपील की है।

मल्टीपल माइलोमा, ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। जो आम तौर पर अधिक उम्र के लोगों में होता है। इस बीमारी में कैंसर कोशिकाएं बोनमैरो में एकत्रित होने लगती हैं और स्वस्थ कोशिकाएं को प्रभावित करती है। इसके लक्षणों में मरीज को हड्डियों में और कमर में दर्द शामिल है। साथ ही इससे किडनी से जुड़ी समस्या भी होती है। कुछ साल पहले मशहूर अभिनेत्री लीजा रे को ‘मल्टिपल मायलोमा’ हुआ था, और वो पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments