Friday, May 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आईएमए के अध्यक्ष बने नगेंद्र गौड़, सचिव डा.शिशिर एवं उपाध्यक्ष डा. गौरव...

आईएमए के अध्यक्ष बने नगेंद्र गौड़, सचिव डा.शिशिर एवं उपाध्यक्ष डा. गौरव भारद्वाज

मथुरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव स्थानीय एक होटल सम्पन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से डा.नगेन्द्र गौड़ अध्यक्ष, डा.शिशिर अग्रवाल सचिव एवं नव गठित कमेटी में संयुक्त सचिव रहे डा. गौरव भारद्वाज को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। डॉक्टरों ने सभी पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।


डा.अशोक अग्रवाल, डा.मनोज गुप्ता, डा.शंशाक माहेश्वरी के निर्देशन में हुए चुनाव में डा.राजीव मित्तल, डा.रेनू अग्रवाल, डा.मोहित गुप्ता एवं डा.गौरव भारद्वाज उपाध्यक्ष, डा.भावना गुप्ता सांइटिफिक सेक्रेटरी, डा.भास्कर तिवारी,डा.संतोष गुप्ता स्पोट्र्स सेक्रेटरी, डा.झूमी कुलश्रेष्ठ, डा.विवेक अस्थाना कल्चरल सेक्रटरी, डा.दिलीप शर्मा, डा. प्रवीन गोयल संयुक्त सचिव बने। बिल्डिंग कमेटी डा.बीएस गोयल एवं इंसीनेटर की जिम्मेदारी डा.राजीव अग्रवाल को सौंपी गई। कोषाध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल को बनाया गया है।

इसके अलावा एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता, डा. विपुल गोयल, डा.पवन अग्रवाल.डा.आशीष गोपाल,डा.शोभित गुप्ता, डा. आदेश शर्मा, डा.आनंद अग्रवाल कोसी, डा. नरेन्द्र सिंह,डा.ललित वाष्र्णेय एवं डा.हार्दिक जैन को राज्य प्रतिनिधि बनाया गया है।

चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात डा.अनिल चौहान ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा पूरे साहस के साथ समाज की सेवा के लिए जो कार्य किए उसकी सराहना की है। उन्होंने सभी सदस्यों ने कोरोना काल में मेहनत से कार्य कर मरीजों को सेवाएं उपलब्ध कराईं। स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग रहा। पूरे वर्ष में एक्टिव सदस्य डा.गौरव भारद्वाज,डा.मनोज गुप्ता,डा.एसके वर्मन,डा.वर्षा तिवारी,डा.ज्योति अग्रवाल ने आईएमए को विशेष सहयोग दिया। नई टीम को बधाई दी।

एडवायजरी कमेटी में डा.डीपी गोयल,डा.अशोक अग्रवाल,डा.ओपी अग्रवाल,डा.एसके वर्मन, डा.देवेन्द्र कुमार,डा.एसबी अग्रवाल एवं डा.शंशाक माहेश्वरी बनाए गए। आईएमए की एक्जीक्यूटिव कमेटी में पूर्व अध्यक्ष डा.अनिल चौहान,पूर्व सचिव डा.मनोज गुप्ता को शामिल किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments