Sunday, May 5, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृन्दावन -मथुरा की गलियों में पहुंचा कोरोना वायरस, 173 नए कोरोना मरीज...

वृन्दावन -मथुरा की गलियों में पहुंचा कोरोना वायरस, 173 नए कोरोना मरीज मिले

मथुरा। कोरोना वायरस मथुरा-वृंदावन की गली-गली में पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में वृंदावन में 7 एवं मथुरा 55 सहित जनपद में नए 173 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद मथुरा में अधिकांश लोग बेपरवाह हैं। वह कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन तो दूर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।


जिला प्रशासन भी इस बार कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर ढिलाई बरत रहा है। मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग देशभर से दर्शन करने आ रहे हैं। प्रवेश मार्गों पर किसी तरह की रोकथाम नहीं है। जबकि कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए गैर राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने और उनके अनावश्यक आने पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

मथुरा में इन इलाकों पर पाए गए कोरोना के मरीज

चंदनवन, कुंज नगर, सनातन धर्म मंदिर- कृष्णानगर, गली कानूनगो- मंडी रामदास, राधापुरम कालोनी, राधावैली, एमआर नगर, कृष्णापुरी, जज कालोनी, आचार्य नगर, श्रीजी धाम-गोवर्धन रोड, नवनीत नगर, वैध पुजारी बाबा मार्केट- घीया मंडी, पुलिस लाइन, चुंगी वाली गली-धौली प्याऊ, नवादा, बाढपुरा कालोनी, किशन टीला, बठैन कलां, चन्द्रपुरी, घीया मंडी, राधापुरम, महावन, प्रकाश नगर, केएम मेडिकल कॉलेज, रीवा-मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति, सीह पलसों, महोली रोड, धनसिंगा, आरपीएल छाता, केडीएमसी की लैब से, ऑफीसर कालोनी-सिविल लाइन, गीता एंक्लेव-कृष्णा नगर, कोतवाली आवास, लक्ष्मीनगर-यमुनापार, लोधीनगर-न्यू राधेश्याम कालोनी, श्रीजी गार्डन, आनन्द धाम कालोनी, भूतेश्वर, प्रीती विहार, टेंक चौराहा, महोली रोड-हरिनगर, हनुमान नगर-धौली प्याऊ, कर्मयोगी नगर, रिफाइनरी नगर, मीडियम रेजीडेंस टेंक, श्रीजी सिवासा-गोवर्धन, पुष्पांजलि उपवन, राधापुरम एस्टेट- सेक्टर 2, महोली रोड, राधानगर, गौरव नगर-नवादा, पीरपंच गली, अशोक विहार कालोनी,आनन्द वन फेज-2, राधिका विहार, जचौंदा-गोवर्धन, सदर बाजार, राधानगर, एटीवी गणेश वाटिका, रेलवे रनिंग -मथुरा कैंट, कृष्णा पुरी, राधानगर, राधावैली, बल्देवपुरी, चन्द्रपुरी, मोतीकुंज एक्टेंशन-डी, नया नगला गली, गोविन्द नगर, महाविद्या कालोनी, कुश नारायण गली-होली गेट, कूचा सुनारन गली, राधामाधव नगर, आनन्द विहार कालोनी, छाता, पैगांव, कोसीकलां, सहार-नंदगांव, नवीपुर, कमला नगरर, कोसीकलां, मोहल्ला रुलिया-नंदगांव, लालपुर-नंदगांव, एमआर टाउनशिप, कदम्ब विहार, खरवाई बाखर- जनरल गंज, अशोक विहार- सदर बाजार में कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

वृंदावन के इन इलाकोें में पाए गए कोरोना के मरीज

छटीकरा चौराहा, तराश मंदिर, चामुण्डा कालोनी, हरिवंश नगर, संत कालोनी, गोपीनाथ बाजार, गुर्जरपरमखम पसौली, अग्रसेन आश्रम, छत्तीसगढ के स्थान पर भी कोरोना केस मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments