Sunday, April 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना गाइड लाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना गाइड लाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

वृंदावन। जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक बार फिर प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। अस्पताल में कोविड गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोराना-2 की बढ़ती लहर से लोगों में अनजाने भय का माहौल बन रहा है। लोग अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने के लिये बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस सबसे इतर अस्पताल प्रबंधन कोरोना गाइडलाइंस का सही ढंग से पालन नही करवा पा रहा है।

सोशल डिस्टेंशिंग जैसे किसी भी नियम को तोड़ कर लोग सामूहिक रूप से खड़े दिखाई दे रहे है। कई लोग बिना मास्क के भी खुलेआम घूमते नजर आ रहे है।लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों को इससे कोई फर्क पड़ता नही दिखाई दे रहा है। अस्पताल में कई डॉक्टर भी नदारद दिखाई दिये। यहाँ तक कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर संजीव जैन से जब सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्तता की बात कहकर फोन काट दिया। बहरहाल अगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का यही आलम रहा तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments