Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 20 अप्रैल 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 20 अप्रैल 2021, मंगलवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को चैत्र सुदी अष्टमी 24:45 तक पश्चात् नवमी शुरु , नवरात्रि का आठवाँ दिन – श्री महागौरी व्रत / पूजन , श्री दुर्गाष्टमी , भवानी उत्पत्ति , श्री महाष्टमी व्रत (अष्टमी का हवनादि आज ही करें ) , श्री अशोकाष्टमी , अशोक कलिका प्राशन , श्री अन्नपूर्णा परिक्रमा समाप्त 24/44 बजे , महानिशा पूजा (आज श्रेष्ठ ) , श्री अष्टभुजी दुर्गा शक्तिपीठ (दुर्गा मन्दिर) किदवई नगर कानपुर में महामाया श्री विद्या राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी एवं श्रीयंत्र का अभिषेक व अर्चन , विघ्नकारक भद्रा 12:29 तक , शुक्र भरणी नक्षत्र में 25/05 पर , मेला मनसादेवी ( हरियाणा ) , मेला बाहुफार्ट ( जम्मू – कांगड़ा देवी ) , मेला नैनादेवी ( हिमाचल प्रदेश ) ,श्री चन्द्र बाबू नायडू जन्म दिवस व श्री मुकुल संगमा जन्म दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-24:45 तक
  • पश्चात- नवमी
  • नक्षत्र- पुनर्वसु-06:52 तक
  • पश्चात- पुष्य
  • करण- विष्टि-12:30 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- धृति-19:42 तक
  • पश्चात- शूल
  • सूर्योदय- 05:51
  • सूर्यास्त- 18:49
  • चन्द्रोदय- 11:43
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:54 से 12:46
  • राहुकाल- 15:34 से 17:12
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को चैत्र सुदी नवमी 24:37 तक पश्चात् दशमी शुरु , श्री रामनवमी व्रत (सबका ) , नवरात्रि का नौवाँ दिन – श्री सिद्धिदात्री व्रत / पूजन , श्री दुर्गानवमी , अयोध्या परिक्रमा , दर्शन – पूजन नवमी का हवनादि आज ही करें , चैत्र नवरात्र समाप्त , ज्वारे श्री दुर्गा नवमी , राष्ट्रीय वैशाख मासारम्भ , सर्वदोषनाशक रवि योग 07:59 से , ज्वालामुखी योग 24:35 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 07:59 से , शुक्र बाल्यत्व समाप्त 23:10 पर , पुष्पांजलि व्रत पूर्ण ( जैन ) , हरिद्वार कुम्भ महापर्व स्नान , मेला मनसादेवी समाप्त ( हरियाणा ) , तारा जयन्ती , श्री स्वामी नारायण जयन्ती , श्री राम – जन्म महोत्सव / रामावतार (मध्यान्ह कर्क लग्न में ) , श्री सदाशिव त्रिपाठी जयन्ती , श्रीमती शकुंतला देवी पुण्य दिवस , भारतीय शिविल सेवा दिवस , विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments