मथुरा। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के बाद से वृंदावन और मथुरा में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार वृंदावन और मथुरा में लगातार कोरोना के केस बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। वृंदावन में मंगलवार को 37 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि पूरे मथुरा जनपद में 305 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
मथुरा जनपद में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। डीएम नवनीत सिंह चहल मथुरा में कोरोना मरीजों को उचित उपचार मिल सके। इसके लिए पांच सौ अतिरिक्त ऑक्सीजन वाले बैड की व्यवस्था करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन समाजसेवी और उद्योगपतियों की सहायता ले रहे हैं। समाजसेवियों ने भी संकट की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सात दिनो में पांच सौ हॉक्सीजन बैड की व्यवस्था की मथुरा जनपद में की जाएगी। इसके लिए वृंदावन का जिला संयुक्त चिकित्सालय को भी चुना गया है।