Saturday, May 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार पर नगर निगम 8 हजार...

कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार पर नगर निगम 8 हजार रुपए खर्च करेगा, श्मशान घाट पर बनेगा कंट्रोल रुम

मथुरा। कोरोना महामारी से मरने वालों के अंतिम संस्कार पर मथुरा वृंदावन नगर निगम अब 8 हजार रुपए धनराशि खर्च करेगा। जिसमें 7 हजार रुपए लकड़ी आदि बचे एक हजार रुपए में 400 रूपये में पीपीई किट,सैनीटाईजर,ग्लब्स,फेस मास्क आदि और कर्मचारी के मेहनताना 600 रूपये शामिल है।


यह फैसला नगर आयुक्त अनुनय झा ने शुक्रवार दोपहर को निगम कर्मचारियों के साथ अपने आवास पर बैठक करने दौरान लिया है। इसके लिए दो शिफ्टों क लिए टीमें बनाई गई हैं वहीं श्मशान घाट पर कंट्रोल रुम खोला जाएगा। जिसमें 24 घंटे निगम कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे।


बताया जा रहा है कि कोरोना मृतकों पर नगर निगम द्वारा खर्च किए जाने वाले 8 हजार रुपए में 7 हजार रु लकड़ी आदि बचे एक हजार रु में 400 रूपये कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट,सैनीटाईजर,ग्लब्स,फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के मेहनताने हेतु 600 रूपये दिया जायेगा। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगीद्वारा घोषणा की गयी थी कि कोविड से मृत व्यक्ति के दाह संस्कार पर आने वाला ख़र्चा सरकार उठाएगी जिस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त अनुनय झा ने अपने आवास पर बैठक की जिसमें श्मशान घाट पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया। इस व्यवस्था का प्रभारी महेश काजू को बनाया गया है। श्री काजू सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह के निर्देशन में कार्य करेेंगे।


बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने निर्णय लिया कि असहाय, अक्षम कोविड धनात्मक व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए 8000 रूपये नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की ओर से व्यय किया जायेगा जिसके अन्तर्गत 7000 रुपये लकडी व सामग्री के लिए एवं 400 रूपये कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट,सैनीटाईजर,ग्लब्स,फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के महनताने हेतु 600 रूपये दिया जायेगा। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण एवं देख-रेख हेतु ध्रुव घाट पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है । जिसमें प्रात: 08:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक महेश काजू प्रभारी मो. 8923760614 सह प्रभारी प्रीतम तथा सांय 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सुरेश सेठी प्रभारी मो. 9897684970 अजय सह प्रभारी मौजूद रहेंगे ।


नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप श्मशान घाट पर बने कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगम के कर्मचारी मौजूद रहेंगे वहां प्रभावित परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निदान कराएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments