Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 04 मई 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 04 मई 2021, मंगलवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को बैशाख बदी अष्टमी 13:12 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री शीतलाष्टमी व्रत , बूढ़ा बास्योड़ा ( देशाचारे , आज भी ) , पर्युषितान्न (बासी ) भोजन करना विहित है , शुक्रवृष राशि में 13:46 पर , पंचक 20:44 से , महापात 28:54 से , अग्नि नक्षत्र प्रारम्भ ( सौर कलेंडर ) , शहादते हजरत अली ( मुस्लिम ) , श्री के. सी . रेड्डी जयन्ती , विश्व अस्थमा दिवस ( मई के पहले मंगलवार को) , अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस, कोयला खदान दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-13:12 तक
  • पश्चात- नवमी
  • नक्षत्र- श्रवण-08:26 तक
  • पश्चात- धनिष्ठा
  • करण- कौलव – 13:12 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- शुक्ल-20:20 तक
  • पश्चात- ब्रह्म
  • सूर्योदय- 05:38
  • सूर्यास्त- 18:57
  • चन्द्रोदय- 26:11
  • चन्द्रराशि- मकर-20:44 तक
  • पश्चात- कुम्भ
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:51 से 12:44
  • राहुकाल- 15:38 से 17:17
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को बैशाख बदी नवमी 13:24 तक पश्चात् दशमी शुरु , श्री चण्डिका नवमी , विघ्नकारक भद्रा 25:44 से , महापात 10:17 तक , पंचक जारी , मुनि श्री सुव्रतनाथ जी ज्ञान कल्याणक ( जैन बैशाख कृष्ण नवमी ) , श्री मनोहर लाल खट्टर जन्म दिवस , मेजर श्री होशियार सिंह जयन्ती (लब्ध परमवीर चक्र) , श्री ज्ञानी जैल सिंह जयन्ती , विश्व हाथ स्वच्छता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments