Saturday, April 27, 2024
Homeजुर्मकोरोना संक्रमित मुर्दों का कफन चुराकर बेच रहे थे कफ़न चोर, गिरफ्तार

कोरोना संक्रमित मुर्दों का कफन चुराकर बेच रहे थे कफ़न चोर, गिरफ्तार

  • पुलिस ने महामारी अधिनियम और चोरी के मामले में की कार्रवाई
  • घटना के खुलासे से कपड़ा बाजार में मचा हड़कंप


बागपत। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां चंद पैसों की खातिर कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन उतारकर उन्हें बाजार में ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बेचा जा रहा था। इससे न सिर्फ बेचने वाले बल्कि खरीदने वाले लोगों तक कोरोना के खतरे की एक लम्बी चेन तैयार हो गई थी।


पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो श्मशान घाट व कब्रिस्तान से कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन व कपड़े चोरी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के पास से बड़ी संख्या में मुर्दों को उढ़ाकर श्मशान घाट कब्रिस्तान लाई जाने वाली चादरों सहित कपड़े, और नामी कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments