Monday, May 6, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 14 मई 2021, शुक्रवार

आज का पञ्चांग: 14 मई 2021, शुक्रवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शुक्रवार को बैशाख सुदी द्वितीया 05:40 तक पश्चात् तृतीया शुरू , द्वितीया तिथि वृद्धि , अक्षय तृतीया / आखातीज ( देशाचारे ) , सूर्य की वृष संक्रान्ति 23:25 पर ( विशेष पुण्यकाल 17:01 से सूर्योदय तक , सामान्य दोपहर बाद से , गो – अन्न – जल – तिल दान , गोदावरी स्नान ) , कल्पादि , त्रेतायुगादि , संकल्पादि में प्रयोजनीय ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ , गंगोत्री – यमुनोत्री – बद्रीनाथ – केदारनाथ यात्रा ( कोरोना काल में नहीं होगी यात्रा ) , यमघण्ट योग सूर्योदय से 05:45 तक , जैन वर्षी तप पारण , शव्वाल मुस्लिम माह प्रारम्भ , श्री मातंगी जयन्ती ( बैशाख शुक्ल तृतीया अनुसार कल शनिवार को श्रेष्ठ ) , भगवान श्री परशुराम जयन्ती ( प्रदोष काल व्यापिनी तृतीया में , एकाध पंचांग में अक्षय तृतीया को कल मानकर 15 मई को भी ) , स्नान कुम्भ महापर्व ( हरिद्वार ) , ईदुल फितर ( मीठी ईद , मुस्लिम ) , छत्रपति श्री शम्भाजी महाराज जयन्ती व डॉ. श्री रघुवीर स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वितीया-05:40 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- रोहिणी-05:44 तक
  • पश्चात- मृगशिरा
  • करण- कौलव-05:40 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- सुकर्मा-25:44 तक
  • पश्चात- धृति
  • सूर्योदय- 05:31
  • सूर्यास्त- 19:03
  • चन्द्रोदय- 07:05
  • चन्द्रराशि- वृषभ-19:13 तक
  • पश्चात- मिथुन
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 10:36 से 12:17
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को बैशाख सुदी तृतीया 08:01 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , अक्षय तृतीया / आखातीज (पंचांगभेद ) , वैनायकी श्री गणेश / वरद चतुर्थी व्रत , त्रेतायुगादि 3 , पितृ / पितामहादि के निमित्त सक्तु – चीनी – फल – धर्म- घटादि दान , सौर (वृष) ज्येष्ठ मासारम्भ , सर्वदोषनाशक रवि योग 08:39 से , विघ्नकारक भद्रा 21:01 से , त्रिलोचन दर्शन यात्रा ( कोरोना काल में नहीं होगी यात्रा ) , श्री मातंगी जयन्ती ( बैशाख शुक्ल तृतीया ) , भगवान श्री परशुराम जयन्ती ( एकाध पंचांग में आज अक्षय तृतीया को मानकर ) , महान क्रान्तिकारी श्री सुखदेव जयन्ती , श्री भैरोंसिंह शेखावत स्मृति दिवस , श्री राधिका रंजन गुप्ता स्मृति दिवस , विश्व परिवार दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय कंगारू देखरेख जागरूकता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments