Wednesday, May 1, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हाईलेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी- गांवों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग हो, आसान...

हाईलेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी- गांवों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग हो, आसान भाषा में तैयार की जाए गाइडलाइन

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बड़ी बैठक की। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही आईसीएमआर के आला अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद पीएमओ ने बताया, प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई कि किस तरह देश में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। मार्च में टेस्टिंग का जो आंकड़ा 50 लाख प्रति सप्ताह था वो अब बढ़कर 1.3 करोड़ हो गया है।

घर-घर होनी चाहिए कोरोना टेस्टिंग

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में घर-घर जाकर टेस्टिंग की जाना चाहिए। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव और होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन आसान भाषा में तैयार की जाए, ताकि हर ग्रामीण उसे समझ सके। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाते हुए रोज सामने आ रहे कोरोना के सही आंकड़े सामने रखना चाहिए, बगैर इसकी परवाह किए कि इससे उनके प्रयासों को झटका लगेगा।

प्रमुख महानगरों में कोरोना संक्रमण में आई तेजी से गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत देश के प्रमुख महानगरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आती गिरावट से हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,26,098 नए केस सामने आए हैं।

वहीं इस दौरान कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा आज भी नए केस से ज्यादा (3,53,299) रहा। इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है। बीते 24 घंटों में 3,890 मरीजों की मौत हुई। इस प्रकार देश में अब तक कोरोने के कुल मरीजों का आंकड़ा 2,43,72,907 पहुंच गया है। इनमें से 2,04,32,898 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। मरने वालों की कुल संख्या 2,66,207 पहुंच गई है। अभी देश में 36,73,802 एक्टिव केस हैं।

इस तरह पिछले चार दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही है। इसके साथ ही कोरोना महामारी को मात दे चुके लोगों का आंकड़ा भी दो करोड़ को पार कर गया है। दो दिन की बढ़त के बाद सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है और इनकी संख्या 37 लाख के नीचे आ गई है।

यहां नए केस घटे

दिल्ली में 8,506 नए मामले मिले हैं, जो 10 अप्रैल (7,897) के बाद से सबसे कम हैं। संक्रमण दर भी घटकर 12.4 फीसद हो गई है, जो 11 अप्रैल (9.4 फीसद) के बाद से सबसे कम है।

मुंबई में 1,660 नए केस मिले हैं और 62 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले 1,952 मरीज मिले थे और 68 लोगों की जान गई थी।

लखनऊ में बीते 24 घैंटे के दौरान 893 नए मामले मिले हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। जबकि, एक दिन पहले 969 मरीज पाए गए थे और 34 लोगों की जान गई है।

बेंगलुरु, ठाणे, नासिक जैसे शहरों में भी मामले कम हो रहे हैं। लेकिन कोलकाता और इंदौर जैसे शहरों में केस ज्यादा कम नहीं हो रहे। कोलकाता में चार हजार और इंदौर में डेढ़ हजार के करीब मामले मिल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments