Saturday, May 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में होम क्वारंटीन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही ‘प्रसादम्’...

मथुरा में होम क्वारंटीन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही ‘प्रसादम्’ सेवा

मथुरा। कोरोना महामारी के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के लिए मथ्ुारा के श्री राधा सिटी और आसपास के लोगों ने ‘प्रसादम्’ के रुप में सहायता करने का बीड़ा उठाया है। ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित है और होम क्वारंटीन हैं, ऐसे परिवार को घर का बना शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। कॉलोनी के ही कु छ लोगों ने एक सहायता टीम के रुप में सुबह- शाम घर पर ही भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की सहायता करने वाली यह टीम धीरे-धीरे बड़ी भी होती जा रही है। प्रसादम के माध्यम से रोजाना 400 लोगों को यह सेवा प्रदान की जा रही है।


आश्चर्य की बात यह है कि इस जन सेवा शुरुआत डा. आरती चके्रश पाठक ने अपने घर की किचिन से की । उन्होंने कोरोना काल में परेशान लोगों की सहायता का बीड़ा उठाया था। घर के किचिन में ही पहले दिन आसपास के कुछ होम क्वारंटीन लोगों को दोनों वक्त का ताजा भोजन पहुंचाने का काम किया। इस सेवा को ‘प्रसादम़्’नाम दिया गया। इस सेवा को देखते हुए सेवाभावी लोग जुड़ते चले गए और कुछ ही दिनों में यह प्रसादम् सेवा श्रीराधासिटी, शिवासा एस्टेट,श्री जी गार्डन 1/2/3, जमुनाधाम, विन्टेज, राधावैली, अशोका सिटी में संचालित हो रही है।

भोजन बुकिंग का समय

सुबह का भोजन- 9:00 बजे तक

शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक

प्रसादम् सेवा से जुड़े विनीत अधौलिया ने बताया कि कोविड पॉजिटिव एवं होम क्वारंटीन लोगों के लिए प्रसादम़् संस्था द्वारा मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर लोग अपने भोजन की आवश्यकता बता सकते हैं। इसके बाद संस्था के सदस्य आपस में बुकिंग को बांट लेते हैं और अपने घर की किचिन में ही भोजन तैयार करके उसे बेहतर तरीके से पैक करके संबधित जरुरतमंद के घर पहुंचाया जाता है।

उन्होंने बताया कि भोजन की बुकिंग रोजना प्रात: 9 बजे तक और दोपहर को 3 बजे तक की जाती है। बुकिंग प्राप्त होते ही एकदूसरे से संपर्क कर अपनी किचिन में भोजन तैयार कर निर्धारित समय पर सुबह और शाम पहुंचाती हैं। इस तरह रोजाना 400 लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य सेवाभावियों द्वारा किया जा रहा है।

प्रसादम़ सेवा प्राप्त करने के लिए इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

  1. आरती चक्रेश पाठक
    (9411837387, 7017764933)
  2. श्री विनीत अधौलिया जी
    ( 9837169482)
  3. श्रीमती दीपा शर्मा जी
    (8979179568)
  4. श्री भुवनेश शर्मा जी
    (9837460005)
  1. श्रीमती शशी अग्रवाल
    (7830485041)
  2. श्री योगेश उपाध्याय जी
    (8273366333)
  3. श्री मुकेश मित्तल जी
    राधा वैली(9897125236)
  4. श्री अनिल चतुर्वेदी जी
    ( 9759762110)
  5. 9.श्री गोपाल पालीवाल जी
    (8445831666)
  6. 10.श्री संजय शर्मा जी
    (9897753666)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments