Sunday, May 5, 2024
HomeUncategorizedयूपी में कोरोना के नए केसों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटों...

यूपी में कोरोना के नए केसों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटों में मिले 1,175 मरीज

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट जारी है। यूपी में इन दिनों 1200 से नीचे नए केस पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है। प्रदेश में 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के मुकाबले 35 दिन बाद शुक्रवार को 22,877 कोरोना केस ही एक्टिव हैं। अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में रिकवरी दर 97.4% हो गई है।

एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना से 136 लोगों की मौत हुई है। जिस प्रदेश के बारे में विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की थी कि यहां मई में हर दिन एक लाख से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आएंगे। वहां बीते 24 घंटों में 1,175 मरीज पाए गए हैं। दैनिक मरीजों की इस संख्या में 24 अप्रैल को 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के मुकाबले अब तक 97 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments