Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आपके घर के पास 7 जून से पांच दिन लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन...

आपके घर के पास 7 जून से पांच दिन लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, जानिए

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जगह-जगह वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहे हैं। 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का पांच दिन का प्लान तैयार हुआ है। इस प्लान के मुताबिक 7 जून से 12 जून तक जिले में 22 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा। इन कैम्प में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जाएगी। मथुरा में शहर में 10 केन्द्रों और उसके अलावा देहात क्षेत्रों में 12 वैक्सीनेशन कैंम्प लगाए जाएंगे।

आइए जानते हैं कहां लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन कैंम्प –

मथुरा शहर में यहां लगेंगे वैक्सीनेशन सेंटर –

यूपीएचसी झींगुरपुरा, हैजा हॉस्पीटल, यूपीएचसी सुखदेव नगर, मिलिट्री हॉस्पीटल, यूपीएचसी राधेश्याम, रेलवे हॉस्पीटल, पीपीसी कृष्णा नगर, यूपीएचसी महेन्द्र नगर, यूपीएचसी लक्ष्मी नगर, जिला महिला अस्पताल

ग्रामीण क्षेत्रों में यहां लगेंगे वैक्सीनेशन सेंटर-

राल में बाद पीएचसी एवं मथुरा रिफाइनरी, चौमुहां सीएचसी, छाता सीएचसी, कोसीकलां सीएचसी, बरसाना सीएचसी, गोवर्धन सीएचसी फरह सीएचसी, बल्देव सीएचसी , सोनई में राया सीएचसी, मांट सीएचसी, नौहझील सीएचसी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments