Saturday, December 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा ब्लॉक पर पंचायत उम्मीदवारों से एक पर्चा के 10 हजार रुपए...

मथुरा ब्लॉक पर पंचायत उम्मीदवारों से एक पर्चा के 10 हजार रुपए की डिमांड, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

रवि यादव
मथुरा।
ग्रामीणों ने मथुरा ब्लॉक पर सोमवार को जमकर हंगामा काटा। इसके बाद ग्रामीण मथुरा ब्लॉक पर हो रही परेशानियों और वहां कथित रुप से बाबूओं द्वारा उम्मीदवारों से मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत करने के लिए राजीव भवन पहुंचे। ग्रामीणों में ब्लॉक पर व्याप्त अव्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अभी नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया ही शुरु हुई कि ब्लॉक स्तर पर फिर से पर्चा के लिए रुपए मांगने और न देने पर उम्मीदवार को अदेय प्रमाण पत्र के तौर पर मिलने वाली पर्चियों को फाड़ कर फैंकने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मथुरा ब्लॉक पर जमकर हंगामा हुआ।

मथुरा के राजीव भवन पर अपनी शिकायत लेकर आएं सभी ग्रामीण राल गांव के ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी है। जिनका कहना है कि उनकी पर्चियां जो अदेय प्रमाण पत्र के तौर पर जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त की थी उन्हें फाड़कर कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया तथा उन्हें वहां से भगा दिया। उन्हांंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे एक पर्चे के दस हजार रुपए मथुरा ब्लॉक पर मांगे गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments