Monday, May 6, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जिला महिला चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जिला महिला चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मथुरा। मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना के नियमों की अनदेखी की गई। अस्पताल की विंडो पर लगी लगी लंबी कतार में में खड़ी सैकड़ों महिलाओं ने सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं रखा। कोरोना महामारी से बचाने वाले अस्पताल ही कोरोना संक्रमण के स्प्रेडर बन सकते हैं। वहीं डीएम ने लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने और समय पर वैक्सीन लगवाने की अपील की है।


अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. कृष्णा शर्मा ने बताया कि ओपीडी तो पूर्व से ही प्रारंभ है। लेकिन पिछले 2 दिनों से कुछ मरीजों की भीड़ ज्यादा आना प्रारंभ हो गई है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अस्पताल वही व्यक्ति हैं आएं जिनको वास्तविक गंभीर परेशानी है। क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।


वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहंी है। इसलिए सावधानी से रहें। कोविड के नियमों का पालन करें। मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और समय-समय पर हाथ धोएं। डीएम ने लोगों से समय पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments