Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 20 जून 2021, रविवार

आज का पञ्चांग: 20 जून 2021, रविवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को ज्येष्ठ सुदी दशमी 16:23 तक पश्चात् एकादशी शुरू , श्री गंगा दशमी (मेला हरिद्वार , अबकी बार कोविड 19 ) , श्री गंगा दशहरा ( दस दिनात्मक श्री गंगा दशहरा व्रत समाप्त , श्री गंगा जन्मोत्सव लग्न 2 वृष में ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 18:49 तक , विघ्नकारक भद्रा 26:57 से , गुरु वक्री 20:34 पर , बुध वक्री 19:30 पर पूर्व में उदय , श्री बटुक भैरव जयंती , श्री रामेश्वर यात्रा दर्शन – पूजन , सेतुबन्ध श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस , पितृ दिवस ( जून के तीसरे रविवार को ), विश्व शरणार्थी दिवस व इंटरनेशनल हॉर्सशू क्रैब डे।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- दशमी-16:23 तक
  • पश्चात- एकादशी
  • नक्षत्र- चित्रा-18:50 तक
  • पश्चात- स्वाति
  • करण- तैतिल-05:39 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- परिघ-20:58 तक
  • पश्चात- शिव
  • सूर्योदय- 05:23
  • सूर्यास्त- 19:21
  • चन्द्रोदय- 14:31
  • चन्द्रराशि- कन्या-07:43 तक
  • पश्चात- तुला
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:54 से 12:50
  • राहुकाल- 17:36 से 19:21
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को ज्येष्ठ सुदी एकादशी 13:33 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , निर्जला एकादशी व्रत ( सभी के लिए ), भीमसेनी एकादशी व्रत , चीनी – पानी – स्वर्ण दान , विघ्नकारक भद्रा 13:33 तक, सूर्य सायण कर्क राशि में 08:59 पर, रूकमणी विवाह ( उड़ीसा ), सूर्य सायन दक्षिणायन , वर्षा ऋतु प्रारम्भ , दैत्यों की मध्यरात्रि देवताओं का मध्याह्न विराज दिन , ऐतरय ब्राह्मण , श्री श्यामबाबा जागरण , श्री गायत्री जयंती ( ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी ), राइड टू वर्क डे (जून में तीसरे सोमवार को ), साल का सबसे बड़ा दिन एवं सबसे छोटी रात , विश्व संगीत दिवस, श्री केशव बलिराम हेडगेवार स्मृति दिवस , विश्व जिराफ दिवस , विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व संक्रांति के जश्न का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments