Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 21 जून 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 21 जून 2021, सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को ज्येष्ठ सुदी एकादशी 13:33 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , निर्जला एकादशी व्रत ( सभी के लिए ), भीमसेनी एकादशी व्रत , चीनी – पानी – स्वर्ण दान , विघ्नकारक भद्रा 13:33 तक , सूर्य सायण कर्क राशि में 08:59 पर , यमघण्ट योग 16:45 से सूर्योदय तक , रूकमणी विवाह ( उड़ीसा ) , सूर्य सायन दक्षिणायन , वर्षा ऋतु प्रारम्भ , दैत्यों की मध्यरात्रि देवताओं का मध्याह्न विराज दिन , ऐतरय ब्राह्मण , श्री श्यामबाबा जागरण , श्री गायत्री जयंती ( ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी ) , राइड टू वर्क डे, जून में तीसरे सोमवार को ) , साल का सबसे बड़ा दिन एवं सबसे छोटी रात , विश्व संगीत दिवस, श्री केशव बलिराम हेडगेवार स्मृति दिवस , विश्व जिराफ दिवस , विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व संक्रांति के जश्न का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी-13:33 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- स्वाति-16:46 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- विष्टि-13:33 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- शिव-17:32 तक
  • पश्चात- सिद्ध
  • सूर्योदय- 05:23
  • सूर्यास्त- 19:21
  • चन्द्रोदय- 15:39
  • चन्द्रराशि- तुला – दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:54 से 12:50
  • राहुकाल- 07:08 से 08:53
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को ज्येष्ठ सुदी द्वादशी 10:24 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री श्यामबाबा द्वादशी , भौम प्रदोष व्रत , बड़ा महादेव पूजन ,चम्पक द्वादशी , द्वादशी में त्रिविक्रम पूजा , दक्षिणात्यों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रतारम्भ , दक्षिणात्यों के त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम , सूर्य आद्रा नक्षत्र में 05:39 पर , शक आषाढ़ माह प्रारम्भ , बुध पूर्व में 20:38 पर उदय , बुध मार्गी 27:31 पर , शुक्र कर्क राशि में 14:20 पर , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 10:22 तक , श्री सुपाश्र्वनाथ जी जन्म – तप कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी ) ,श्री अमरीश पुरी जयन्ती , विश्व ऊंट दिवस व विश्व वर्षावन दिवस।

  • आचार्य कमलेश त्रिपाठी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments