रिपोर्ट – अरुण यादव
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति का कहना है कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उत्तरप्रदेश सरकार सख्त और सजग है। सरकार किसी भी कीमत पर जबरन धर्मांतरण के षड्यंत्र को सफल नही होने देगी। ठाकुर श्री बांकेबिहारी मन्दिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन के बड़े षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। जो योगी सरकार की सजगता की वजह से है।
वैसे जबरन धर्मांतरण को लेकर कानून बना हुआ है। लेकिन इसे और कड़ा करने की आवश्यकता है। साध्वी का मानना है कि हिन्दू धर्म जबरन धर्मपरिवर्तन पर विश्वास नही करता है। उनका मानना है कि सुनियोजित ढंग से कराया गया धर्मांतरण बर्दाश्त नही है। श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट पर जमीन खरीद को लेकर घोटाले के लगे आरोपो पर साध्वी का कहना है कि यह विपक्षियों का चुनावी पैंतरा है। यह वही लोग हैं। जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे। इसे भाजपा का चुनावी मुद्दा बताते थे। लेकिन भाजपा के लिये यह कभी मुद्दा नही रहा है। बल्कि आस्था का विषय है।