Friday, May 3, 2024
Homeजुर्मआगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

आगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार


आगरा। रविवार को पुलिस ने एत्माद्दौला क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल एवं कई उपकरण के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

मामला थाना एत्माउद्दौला इलाके का है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो मकान के अंदर पूरी तरह से एक फैक्ट्री चल रही थी। इस नकली मोबिल ऑयल में कई नामी कंपनियों के मोबिल ऑयल बनाया जा रहा था। फैक्ट्री के अंदर बाकायदा पैकिंग का काम चल रहा था।

आगरा के एसएसपी मुनिराज ने बताया कि आगरा में पहले भी नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ीं गयीं थीं। इस बार भी सूचना पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मौके से हज़ारों लीटर बना हुआ नकली मोबिल ऑयल बरामद हुआ। कई ड्रम मिले हैं जिनमें नकली मोबिल ऑयल भरा हुआ था। इसके अलावा भारी तादात में नामी कंपनियों के डिब्बे, स्टीकर मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments