Friday, May 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़गांधीजी की तस्वीर के पास आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर वाले 500 रुपये...

गांधीजी की तस्वीर के पास आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर वाले 500 रुपये के नोट असली या नकली

इन दिनों सोशल मीडिया पर 500 रुपये की नोट को लेकर एक खबर काफी वायरल हो रही है। हाल ही में 500 रुपये की करेंसी को लेकर दावा किया जा रहा था कि 500 रुपये का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। हालांकि केंद्र सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से खंडन कर दिया है और इसे अफवाह बताया है।


फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर पर कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं, इस तरह का दावा फर्जी है। इस ट्वीट में लिखा- ‘दावा: 500 रुपये का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।

गौरतलब है कि करेंसी को लेकर ये फर्जी दावा कोई पहली बार नहीं किया गया है। बल्कि इससे पहले भी कुछ ऐसे दावे किये जा चुके हैं जिसमें दावा किया गया था कि 5, 10 और 100 के पुराने नोट बंद होने वाले हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगी थी तब भी की तरफ से एक ट्वीट जारी किया गया था जिसमें इस मैसेज को फर्जी बताते हुए कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है। 5, 10 और 100 के पुराने नोट बंद होने की पूरी खबर फर्जी है. नए और पुराने नोट दोनो ही चलन में रहेगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments