Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 19 जुलाई 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 19 जुलाई 2021, सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को आषाढ़ सुदी दशमी 22:01 तक पश्चात् एकादशी शुरु , आशा दशमी व्रत , सोमपदा दशमी , सूर्य पुष्य नक्षत्र में 28:45 पर , वेदारम्भ में अनध्याय , गिरिजा पूजा , पुनर्यात्रा / उल्टा रथ (उड़ीसा ) , गुप्त नवरात्र उत्थापन , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 22:27 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:27 तक पुन: 28:44 से शुरु , यमघण्ट योग सूर्योदय से 22:27 तक, प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी श्री मंगल पाण्डे जयन्ती , श्री जयंत विष्णु नार्लीकर जन्म दिवस व बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- दशमी-22:01 तक
  • पश्चात- एकादशी
  • नक्षत्र- विशाखा-22:27 तक
  • पश्चात- अनुराधा
  • करण- तैतिल-11:18 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- शुभ-22:50 तक
  • पश्चात- शुक्ल
  • सूर्योदय- 05:34
  • सूर्यास्त- 19:19
  • चन्द्रोदय- 14:33
  • चन्द्रराशि- तुला–16:54 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:54
  • राहुकाल- 07:17 से 09:01
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आषाढ़ सुदी एकादशी 19:19 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , हरिशयनी एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , चातुर्मास्य व्रत – यम -नियमादि आरम्भ , रात्रि में विष्णु पूजा , शाक त्याग व्रतारम्भ , गोपद्म व्रत का उद्यापन , श्री विष्णु शयनोत्सव , सर्वदोषनाशक रवि योग 20:33 तक , हरिवासर 19:18 से 20:23 तक , मंगल मघा नक्षत्र व सिंह राशि में 17:55 पर , बुध पुनर्वसु नक्षत्र में 11:53 पर , गुरु (वक्री) धनिष्ठा नक्षत्र में 10:24 पर , विघ्नकारक भद्रा 08:39 से 19:18 तक , बुध पूर्व में अस्त 29:03 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:33 से , महापात 07:19 से , पंढरपुर यात्रा , हज यात्रा ( मुस्लिम ) , श्री कलिखो पुल जन्म दिवस , अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जन्म दिवस , अभिनेता श्री राजेंद्र कुमार तुली जयन्ती , श्री बटुकेश्वर दत्त स्मृति दिवस , श्रीमती शीला दीक्षित स्मृति दिवस , श्री गुलाम मोहम्मद शाह जयन्ती।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments