Tuesday, May 21, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़7 बच्चों का पिता 19 साल की युवती को दे बैठा दिल,...

7 बच्चों का पिता 19 साल की युवती को दे बैठा दिल, प्रेम विवाह कर हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा

पलवल। कहते हैं प्यार अंधा होता है, वह ऊंच-नीच, उम्र और जात-पात नहीं देखता। प्यार किसी को भी कभी भी हो सकता है। प्यार में पड़े प्रेमी हर हाल में बस एक दूसरे को पाना चाहते हैं, फिर इसके लिए उन्हें चाहे किसी भी चुनौती का सामना क्यों न पड़े। जी हां, ऐसे ही प्रेमी युगल का एक अनोखा मामला हरियाणा के पलवल में सामने आया है।

पलवल जिले के हथीन में दो प्रेमियों के बीच प्रेम विवाह का ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय युवती से निकाह कर लिया। अब इन दोनों ने अपने-अपने परिवारों के डर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि अभी सुरक्षा नहीं मिली है। पता चला है कि आगामी 10 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। बुजुर्ग और युवती दोनों पहले से शादीशुदा हैं। बुजुर्ग के सात बच्चे भी हैं, जो सभी शादीशुदा हैं।

डीएसपी हथीन रतनदीप बाली ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हथीन के गांव हुँचपुरी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नूंह जिले के एक गांव की 19 वर्षीय युवती से शादी कर ली है और अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उन्हें अपने परिजनों से जान का खतरा है। हाईकोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ है कि मामले की जांच की जाए और दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही यह भी पता लगाया जाए कि किन परिस्तिथियों में यह शादी हुई है। बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को कोर्ट द्वारा इस मामले में जो आदेश जारी हुए हैं पुलिस द्वारा उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है, जिसका जवाब तय समय पर अदालत में दाखिल करा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों का गांव में जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा था और बुजुर्ग व्यक्ति मदद करने के लिए उनके घर जाता था। इसी दौरान उन दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments