सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण हुआ

विनीत उपाध्याय
फरह।
फरह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ए एनसी दिवस के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कराई गई और जो महिलाएं शिशुओं को जन्म देने वाली हैं उनका बैंक मे खाता खुलवाया गया। वही अंतरा दिवस के माध्यम में बहुत-सी महिलाओं के इंजेक्शन लगाया गया, जिस इंजेक्शन के लगने से महिलाओं के पहले और दूसरा बच्चा होने में जल्दबाजी ना हो और कम से कम 4 या 5 साल का समय लगे। जो महिलाएं अपने बच्चों में उम्र का दरमियान चाहती है। उन महिलाओं ने अंतरा का इंजेक्शन लगवाया।


महिलाओं की जांच डॉक्टर अंजली शर्मा व अंजली वर्मन ने की बही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर पारुल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया के इससे जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगने में सहायता मिलेगी और महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने जागृत किया।

इस मौके पर डॉक्टर रामवीर सिंह। डॉ. नवल किशोर, डॉ. शिवकुमार, डा. अंजली शर्मा, डा. अंजली वर्मन मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *