Tuesday, May 14, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में सभी विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों की लिस्ट तैयार, प्रशासन ने...

मथुरा में सभी विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों की लिस्ट तैयार, प्रशासन ने मांगे सुझाव

मथुरा। जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां राजनीति दल जन समस्याओं को लेकर आन्दोलन कर फिर से जनता के बीच पहचान बनाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरु कर दी हैं। जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान स्थलों की लिस्ट तैयार कर ली है। इस लिस्ट को अंतिम रुप देने से पहले जिला प्रशासन ने मतदान केन्द्रों के संशोधन के लिए 31 अगस्त तक लोेगों से सुझाव मांगे हैं।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद मतदेय स्थलों की सूची तैयार की गई है। जिसमें सम्भाजन के फलस्वरूप मथुरा में कुल 11 मतदान केन्द्र तथा मतदेय स्थल छाता में 28, मांट में 47, गोवर्धन में 35, मथुरा में 51 और बल्देव में 41 बनाये गये है।

मतदान केन्द्रो की आलेख्य सूची के बाबत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो लिखित रूप में 31 अगस्त तक उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में या सम्बन्धित आरओ, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments