Monday, May 6, 2024
HomeUncategorizedआगरा: पुलिस और रिश्तेदार से परेशान था, फेसबुक लाइव कर युवक ने...

आगरा: पुलिस और रिश्तेदार से परेशान था, फेसबुक लाइव कर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

आगरा में सिकंदरा के रुनकता में मांगरौल गूजर निवासी कृष्ण मुरारी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उसने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर लाइव भी किया। इसमें कहा है कि चचेरे भाई ने झूठा मुकदमा उसके और पिता के खिलाफ दर्ज करा दिया। पुलिस ने समझौते के नाम पर रुपये लिए, लेकिन कोई राहत नहीं दी। उल्टा उसके खिलाफ पाबंद करने की कार्रवाई कर दी। मुकदमा दर्ज होने से उसका सेना में भर्ती होने का सपना टूट गया। उसने अपने चाचा, चाची, चचेरे भाई और दरोगा को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया।
परिवार ने पुलिस को नहीं दी सूचना
रुनकता स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार को मांगरौल गूजर निवासी कृष्ण मुरारी (19) पुत्र देवेंद्र परमार ट्रेन से कट गया था। इसकी जानकारी पर परिजन पहुंचे। वह शव ले गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के कुछ लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की। मंगलवार को कृष्ण मुरारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह खुदकुशी से पहले का था। उसने यह फेसबुक पर लाइव किया था। इसमें उसने अपने चाचा पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठा मुकदमा उसके परिवार के खिलाफ दर्ज करा दिया। इससे मां-बाप को कर्ज लेना पड़ा। पुलिस कार्रवाई को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments