Monday, May 6, 2024
HomeUncategorizedदिनांक 16/10/2021 को एक बुजुर्ग महिला के साथ जहर खुरानी कर हुई...

दिनांक 16/10/2021 को एक बुजुर्ग महिला के साथ जहर खुरानी कर हुई 50,000 रूपये की लूट का थाना हाईवे पुलिस द्वारा सफल अनावरण कर दो लुटेरो को मय लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही: दिनांक 16/10/2021 को थाना हाईवे क्षेत्र में ग्राम उस्फार के पास वेगनार कार नं0 DL 7CK 4278 में एक महिला से हुई पचास हजार रूपये की लूट की घटना जिसके सम्बन्ध में दिनांक 08/11/2021 को थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 1259/2021 धारा 392/328 आईपीसी पंजीकृत है । उक्त घटना आज दिनांक 9/11/2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे मथुरा के कुशल नेत्रत्व में उ0नि0 रोहित कुमार द्वारा मय पुलिस बल के उक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो लुटेरो 1-पंकज पुत्र शंकर हाल नि0 सलेमपुर थाना इगलास जिला अलीगढ तथा मूल निवासी मडावली पण्डित चौक गली नं0 05 मकान नं0 107 थाना मडावली दिल्ली, 2-डिगम्बर पुत्र देवेन्द्र नि0 सलेमपुर थाना इगलास जिला अलीगढ को मय लूटे गये माल के साथ आज दिनांक 9/11/2021 को समय 6.30 बजे मंशाटीला मन्दिर से करीव 40 से 50 मीटर पहले सडक के वांये किनार पर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से पचास हजार रूपये, दो अदद मोबाइल, एक नशीली गोलियों का पत्ता व घटना में प्रयुक्त एक वेगनार कार संख्या DL 7CK 4278 चैसिस नं0 MA3EED81S00876109 बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा गया ।
अपराध करने का तरीका गिरफ्तार अभियुक्तगण भोली भाली जनता को अपनी गाडी के बैठाते हैं फिर अपने मोबाइल में पहले से सेव की हुई रिकार्डिंग “भाई साहब आपकी गाडी में जो भी सवारी हैं उनका पैसा व कीमती सामान उतरवाकर छिपा लें आगे नाका लगा है ” सुनाकर उन्हे गुमराह कर खाने के पदार्थ में नशीली गोली मिलाकर बेहोश करके नगदी, जेवरात आदि लूट लेते हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त:
1-पंकज पुत्र शंकर हाल नि0 सलेमपुर थाना इगलास जिला अलीगढ तथा मूल निवासी मडावली पण्डित चौक गली नं0 05 मकान नं0 107 थाना मडावली दिल्ली 92 उम्र करीव 28 वर्ष ।
2-डिगम्बर पुत्र देवेन्द्र नि0 सलेमपुर थाना इगलास जिला अलीगढ उम्र करीव 42 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास:
1-मु0अ0सं0 1259/2021 धारा 392/328/411 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा ।

बरामदगी का विवरण:
1- 50,000/- रूपये ।
2- एक अदद मोबाइल ओपी कम्पनी टच स्क्रीन IMEI NO. 861591058904992 , 861591058904984
3- एक अदद मोबाइल सेमसंग कम्पनी टच स्क्रीन IMEI NO. 359972/08/086642/6 , 359973/08/086642
4- एक पत्ता LONAZEP-2 टेवलेट का जिसमें कुल 07 गोलियाँ हैं ।
5- घटना में प्रयुक्त एक वेगनार कार नं0 DL 7CK 4278 चैसिस नं0 MA3EED81S00876109(सीज शुदा)

गिरफ्तार करने वाली टीमः
1-प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2-उ0नि0 रोहित कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3-हे0कां0 84 संजय थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4- कां0 791 प्रेमपाल सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
5-कां0 615 शीलेश कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
6-कां0 323 सोनू प्रताप सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
7-कां0 1774 असदउल्ला खाँ थाना हाईवे जनपद मथुरा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments