Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedछात्र- छात्राओं को मोबीलायीज़र/ वेरिफाईयर बनने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

छात्र- छात्राओं को मोबीलायीज़र/ वेरिफाईयर बनने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी , मथुरा के अनुरोधानुसार कोविड महामारी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एन एस एस , एन सी सी एवं महाविद्यालय के अन्य उपस्थित छात्र- छात्राओं को मोबीलायीज़र/ वेरिफाईयर बनने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने छात्र- छात्राओं को मोबीलायीज़र/ वेरिफाईयर बनाने हेतु इस कार्यक्रम के पुनीत महत्व से अवगत करवाया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के ओर से नोडल अधिकारी/ डिप्टी सी. एम. ओ. डॉ. अनुज चौधरी, नोडल अधिकारी/ डिप्टी सी. एम. ओ. डॉ. गोपाल बाबू एवं प्रशिक्षक श्री संग्राम सिंह ने छात्र- छात्राओं को वृहत प्रशिक्षण दिया।
किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा के प्राध्यापक डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ.अशोक कौशिक एवं लेफ्टिनेंट (डॉ) कपिल कौशिक ने मंच संचालन किया और छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर ज्योति शर्मा, दीप शर्मा, राहुल कुंतल, शालू, सपना , विनायक खंडेलवाल, सपना राजपूत, राघवेंद्र, शिवानी, टीकम सिंह, डॉली शर्मा, स्नेह सिंह, गुंजन शर्मा, पुनीत कश्यप, रेखा, प्रिया, अंकिता, श्यामा, राम पचौरी आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू बनाये रखी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments