Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedसाइबर क्राइम टीम व थाना हाईवे पुलिस द्वारा फर्जी क्लोन चैक बनाकर...

साइबर क्राइम टीम व थाना हाईवे पुलिस द्वारा फर्जी क्लोन चैक बनाकर बैंको से फ्राड करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का किया खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकाथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध , अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मथुरा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी / सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम प्रभारी नितिन कसाना मय साइबर टीम व थाना हाईवे की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में विगत दिनों हुई क्लोन चैक के द्वारा धोकाधडी करने की घटनायें, जिनमें मुख्यतः थाना कोतवाली अन्तर्गत 15 लाख रूपये की घटना व थाना हाईवे अन्तर्गत 6.5 लाख रूपये की घटना व जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में क्लोन चैंक बनाकर बैंको के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाओं के अनावरण में दिनांक 15/12/2021 को एनएच-02 से महोली रोड पर स्थित रास्ते पर बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास से उक्त घटनाओं से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- विनोद पुत्र कंचन सिंह निवासी भरतपुर रोड ग्रेटर कैलाश कालोनी व बालाजी पुरम एफ-2 थाना हाइवे मूल निवासी ग्राम गढी केसरी थाना सादाबाद हाथरस उम्र करीब 32 वर्ष व इसके पिता 2. कंचन सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र करीब 60 वर्ष निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

अपराध करने का तरीका:- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा देश के कई राज्यो जैसे हरियाणा, राजस्थान , मध्य प्रदेश , उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश आदि में कूट रचित दस्तावेज (आधार कार्ड, चैक बुक, पैन कार्ड आदि ) तैयार करना व क्लोन चैंक बनाकर बैंको से ठगी करना व ठगी को अंजाम देने के लिए भोले भाले गरीब मजदूरों को नौकरी का प्रलोभन देकर उनके नाम से खाते खुलवाना व फर्जी क्लोन चैक से प्राप्त धनराशि भोले भाले व्यक्तियों के खाते में धनराशि जमा कराना व उन्ही के माध्यम से निकासी कराकर स्वयं पैसा ले लेना। घटना को अंजाम देने के बाद घटना में प्रयुक्त सभी साक्ष्यों को मिटा देना ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1- विनोद पुत्र कंचन सिंह निवासी भरतपुर रोड ग्रेटर कैलाश कालोनी व बालाजी पुरम एफ-2 थाना हाइवे मूल निवासी ग्राम गढी केसरी थाना सादाबाद हाथरस उम्र करीब 32 वर्ष ।

  1. कंचन सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी उपरोक्त उम्र करीब 60 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 125/ 1994 धारा 18/20 NDPS ACT थाना नाई की मंडी आगरा ।
  2. मु0अ0सं0 545/20 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
  3. मु0अ0सं0 182/20 धारा 420/467/468/471/406 भादवि थाना डालनवाला , देहरादून ।
  4. मु0अ0सं0 208/17 धारा 420/467/468/471/406 भादवि थाना सादाबाद हाथरस ।
  5. मु0अ0सं0 1362/ 2021 धारा 420/467/468/471/411 भादवि व 66, 66C, 66D आई0टी0 एक्ट थाना हाईवे मथुरा ।
  6. मु0अ0सं0 374/2008 धारा 38 NI ACT बनाम कंचन सिंह ।
  7. मु0अ0सं0 59/2021 धारा 420 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

नोट:- अन्य आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है ।

बरामदगी का विवरण:

 लैपटाप एच पी – 1
 प्रिटर एच पी – 1
 भिन्न भिन्न बैंको के एटीएम कार्ड कुल – 19
 बरामद आधार कार्ड कुल- 5
 भिन्न भिन्न बैंको की चैक बुक कुल – 30
 कूट रचित बैंकों के अधबने चैक व जमा निकासी वाउचर ।
 नये सिम कार्ड AIRTEL / VODAFONE – 8
 भिन्न भिन्न कंपनियो के की-पैड फोन– 13
 मल्टी मीडिया फोन SAMSUNG – 2
 बरामद रूपये – 5,800 रूपये ।
 अपराध में प्रयुक्त वाहन – 4 पहिया ( एक्सयूवी 500 नं0 UP 85 AS 2222)
 अपराध में प्रयुक्त वाहन – 4 पहिया ( वैगन आर नं0 UP 85 AW 7622)
 भिन्न भिन्न नामों / पदो की मोहर अलग-अलग – 6

गिरफ्तार करने वाली टीम:
1- प्रभारी साइबर क्राइम सैल जनपद मथुरा निरीक्षक श्री नितिन कसाना ।
2- उ0नि0 योगेश कुमार चौकी इंचार्ज पन्ना पोखर औद्यौगिक नगर थाना हाईवे मथुरा ।
3- का0 544 विपिन कुमार पाल साइबर क्राइम सैल जनपद मथुरा ।
4- का0 1896 विशाल साइबर क्राइम सैल जनपद मथुरा .
5- का0 2013 अनूप कुमार साइबर क्राइम सैल जनपद मथुरा ।
6- है0का0 725 उदयवीर चेतक 26 कर्मचारीगण थाना हाईवे मथुरा ।
7- का0 1021 अवनीश चेतक 26 कर्मचारीगण थाना हाईवे मथुरा ।
8- आरक्षी चालक विनोद कुमार साइबर सैल मथुरा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments