Sunday, May 5, 2024
HomeUncategorizedमथुरा- यूपी के 6 आइकॉन पैलेस में शामिल हुआ वृंदावन का बांके...

मथुरा- यूपी के 6 आइकॉन पैलेस में शामिल हुआ वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चुना गया मंदिर क्षेत्र संपूर्ण भारत में चुने गए हैं 100 आइकॉन पैलेस

रवि यादव

मथुरा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश के 100 आईकॉन पैलेस में से उत्तर प्रदेश के चिन्हित स्वच्छ आईकॉनिक पैलेस की प्रगति की आंख्या में मथुरा जनपद के स्थित वृंदावन बांके बिहारी मंदिर परिक्षेत्र को उत्तर प्रदेश के है स्वच्छ आईकॉनिक पैलेस के तौर पर छठवां स्थान मिला है संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात करें तो वाराणसी मैं मणिकर्णिका घाट ,,आगरा का ताजमहल,, बिजनौर का विदुर कुटी मंदिर,, प्रयागराज नाग वासुकी मंदिर दारागंज ,,आगरा का आगरा फोर्ट,, तथा मथुरा जनपद का भगवान बांके बिहारी मंदिर को स्वच्छ आईकॉनिक पैलेस के तौर पर चुना गया है इसके अंतर्गत यह योजना भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत देश के 100 हेरिटेज धार्मिक अथवा सांस्कृतिक स्थानों को चिन्हित कर उनके आसपास की पेरीफेरी एवं एप्रोच को उच्च स्तरीय स्वच्छता की दृष्टि से आदर्श बनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिस के क्रम में बांके बिहारी मंदिर को चुना गया है इस योजना के अंतर्गत चयनित स्थानों पर उच्च स्तरीय साफ-सफाई एवं पेयजल सुविधाएं तथा विभिन्न आवश्यक व्यवस्था किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार कर कराए जाने की तैयारी की जा रही है ,,तथा प्रस्तावित कार्यों की व्यवस्था हेतु विभिन्न पीएसयू को सहयोग हेतु निर्देशित कर दिया गया है यह पत्र मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश के माध्यम से जिलाधिकारी मथुरा को प्राप्त हो चुका है ,जिसके माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन एवं जिला पंचायत राज विभाग बजट की तैयारियों में जुट गया है इसके अंतर्गत इस पर इस क्षेत्र का कायाकल्प मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा किया जाना है जिसके लिए नगर आयुक्त को नोडल प्रभारी नामित किया गया है प्रदेश में 6 आईकॉनिक पैलेस में भगवान बांके बिहारी मंदिर परिसर का स्थान आने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्यविकास अधिकारी नितिन गोड़, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने प्रसन्नता जाहिर की है उक्त योजना के संबंध में अधिकारियों कहना है कि यह काफी गर्व का विषय है तथा इसके माध्यम से मथुरा जनपद के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा सभी विभाग सामंजस्यता से चलकर इस कार्य योजना को अति शीघ्र पूरा करेंगे वही संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आदेश प्राप्त होने के साथ ही बजट की धनराशि निगम द्वारा मांगने का इंतजार है उसके बाद सभी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएंगी उन्होंने भी इस योजना पर प्रसन्नता जाहिर की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments