Sunday, May 5, 2024
HomeUncategorizedग्राम पंचायत जुड़ावाई में ग्रामीणों की चली आ रही लंबित मांग पर...

ग्राम पंचायत जुड़ावाई में ग्रामीणों की चली आ रही लंबित मांग पर अंत्येष्टि स्थल का हुआ शिलान्यास

ग्राम पंचायत जुड़ावाई में ग्रामीणों की चली आ रही लंबित मांग पर अंत्येष्टि स्थल का हुआ शिलान्यास,,

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत राज अधिकारी रही मौजूद

ग्रामीणों ने कहा वर्षों पुरानी उनकी मांग अब हुई पूरी।

मथुरा ग्राम पंचायत जुड़ावाई, विकासखंड फरह में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने भूमि पूजन कर अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत जुड़ावाई में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत अंत्येष्टि स्थल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
ग्राम पंचायत में अंत्येष्ठि स्थल निर्माण को लेकर व्यापक उत्साह देखने को मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी बताया कि जिंदगी का अंतिम सत्य ईश्वर का ही नाम है,, जिसका मूलभूत केंद्र मोक्ष स्थल होता है। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि लगभग 3 माह में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा । इसके सुंदरीकरण के लिए ग्राम प्रधान और सचिव को विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि स्थल के आसपास वृक्षारोपण एवं हरियाली का विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा पानी की भी विशेष सुविधा यहां पर उपलब्ध होगी। इस स्थल पर पाथवे, पुष्प वाटिका आदि भी बनाया जाएगा ।ग्रामीणों द्वारा खारे पानी की समस्या बताने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने अति शीघ्र इसके समाधान की बात कही। तथा सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल की मांग करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्रय स्थल निर्माण हेतु आश्वस्त किया।इस मौके पर निरंजन सिंह सोलंकी, प्रताप सिंह राणा, मुकेश कुमार, गोपाल पहलवान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments