Thursday, May 16, 2024
HomeUncategorizedद्वारकाधीश मंदिर में प्रारंभ हुआ रसिया गायन का कार्यक्रम

द्वारकाधीश मंदिर में प्रारंभ हुआ रसिया गायन का कार्यक्रम


पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर श्री द्वारकाधीश जी महाराज के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय में फागुन मास की प्रतिपदा के दिन से रसियाओं का गायन प्रारंभ हो जाता है और आज प्रातः काल राजभोग के दर्शन में 10:00 बजे ब्रज फाग द्वारकेश रसिया मंडल द्वारा विधिवत रूप से रसिया गायन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
सर्वप्रथम मंदिर के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद पाठक ने ढफ पूजन कर रसिया मंडल के पदाधिकारी श्री चुन्नीलाल,छैल बिहारी और प्रमोद चतुर्वेदी (पोई) का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया और रसिया मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर के अधिकारी व मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
इस प्रकार अमीर गुलाल से ढफ का पूजन कर रसिया गायन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
रसिया गायन में सर्वप्रथम रसिया मंडल के द्वारा “याकि होरी में लग जाए आग री कैसो चटक रंग डारो” इत्यादि सभी रसियाओं का गायन किया गया।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया यह क्रम प्रतिदिन प्रातः राजभोग के दर्शन में 10:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगा
अतः सभी भक्तजन 10:00 से 11:00 तक पधार कर रसिया गायन का आनंद लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments