Saturday, May 3, 2025
Homeशिक्षा जगतGLA मैकेनिकल इंजीनियंरिंग के 9 छात्र टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स में चयनित

GLA मैकेनिकल इंजीनियंरिंग के 9 छात्र टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स में चयनित


मथुरा। समयानुसार जिस प्रकार जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा अपने छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा दे रहा है। उसी प्रकार विभिन्न कंपनियों द्वारा छात्रों को आकर्षक पैकेज पर रोजगार दिया जा रहा है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जारी है। इसी प्रक्रिया में हाल ही में टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग (यांत्रिकी अभियांत्रिकी) संकाय के 9 छात्रों का चयन हुआ है।


टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स कंपनी में रोजगार पाने वाले छात्रों में अनुज कुमार, राघवेन्द्र वाजपेयी, रिषभ मिश्रा, शिवम कक्कर, त्रिवेन्द्र सिंह, तुशार कुमार उपाध्याय, यश शर्मा, संदीप राजपूत एवं अनिरूद्ध वशिष्ठ हैं। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय क्लास रूम के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मिल रहे तकनीकी ज्ञान को दिया। चयनित छात्र यष शर्मा ने बताया कि यांत्रिकी अभियांत्रिकी में छात्रों को दक्ष (कुशल) बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान हेतु आधुनिक प्रयोगशालाओं का पूर्ण सहयोग मिलता है। एक बेहतर रिसर्च की जगह भी जीएलए है।


विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल ने बताया कि औद्योगिक कौशल आधारित प्रयोगात्मक शिक्षा, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग एवं थ्री डी प्रिंटिंग आदि प्रयोगशालाओं में छात्रों को पूर्णतया अध्ययन कराया जाता है। इसी उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से छात्र दिग्गज कंपनियों में रोजगार पाने सफल होेते हैं। टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट रिलेशन दीपक कुमार ने बताया कि यांत्रिकी अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों ने कंपनी अधिकारियों के सामने विभाग के शिक्षकों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा का अच्छा प्रदर्शन किया। इसी दौरान कंपनी अधिकारियों ने छात्रों की सफलतम कोशिश को सराहा।


इस अवसर पर यांत्रिकी अभियांत्रिकी संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं टेªनिंग एंड प्लेसमंेट एडवाइजर विकास शर्मा एवं वियत वरूण उपाध्याय द्वारा उचित मार्गदर्शन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments