Monday, May 5, 2025
Homeजुर्मट्रिपल मर्डरः सिरफिरे ने बेटी समेत मां-बाप को उतरा मौत के घाट,...

ट्रिपल मर्डरः सिरफिरे ने बेटी समेत मां-बाप को उतरा मौत के घाट, हत्यारोपी गिरफ्तार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में नाकाम होने पर ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। सिरफिरे आशिक धारदार हथियार से हमला कर युवती समेत उसके मां-बाप की हत्या कर डाली। वहीं पुलिस की मुस्तैदी से हत्यारोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मामला खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज इलाके का है, जहां ट्रिपल मर्डर की वारदात की सूचना पर एडीजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए शव को फौरन मेडिकल कॉलेज भेजा। साथ ही एहतियातन गांव में भारी फोर्स की तैनाती की गई. गौरतलब है की खोराबार थाना क्षेत्र में रायगंज गांव के रहने वाले गामा निषाद बंगला चौक पर परिवार के साथ रहते थे, जबकि गामा के बड़े भाई रामा निषाद रायगंज में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि रामा निषाद की बड़ी बेटी की शादी है। सोमवार को परिवार में मटकोड़वा की रस्म होनी थी. इसी कार्यक्रम में शामिल होने गामा अपनी पत्नी संजू और बेटी प्रीती के साथ रात करीब 9 बजे पैदल ही जा रहे थे. घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावर ने पूरे परिवार को घेर लिया. अभी गामा कुछ समझ पाते कि इससे पहले हमलावर ने प्रीती पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. वहीं बेटी को बचाने गये मां-बाप के ऊपर भी सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया. धारदार हथियार से घायल तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ विपिन टांडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैन्ट श्यामदेव मौके पर पहुंचे, जहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसएसपी ने घटना के संबंध में बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी युवक अलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी आलोक पासवान पड़ोस के जिले संतकबीर नगर का रहने वाला है और खोराबार में अपने मामा महेंद्र पासवान के घर रहता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments