Saturday, January 17, 2026
Homeशिक्षा जगतआत्मनिर्भर बनने से ही राष्ट्र का विकास संभव

आत्मनिर्भर बनने से ही राष्ट्र का विकास संभव


मथुरा। बी.एस.ए.डिग्री कॉलेज के शिक्षा संकाय में बी.एड़.द्वितीय वर्ष सत्र 2020-22 के इंटरनल असेसमेंट के अन्तर्गत एक पॉच दिवसीय सोशियली यूजफुल प्रोडक्टिव वर्क कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ललित मोहन शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को समाजोपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अध्ययन और अध्यापन के साथ-साथ हमें समाज के लोगों को श्रमदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए। साथ ही स्वयं को आत्मनिर्भर बनना जरूरी है। तभी समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। उन्होंने आगे कहा कि श्रमदान करने से हर व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। बी.एड़.के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने एसयूपीडब्ल्यू कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान का कार्य किया।


कार्यक्रम का संचालन श्री मयूर कौशिक ने किया।इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के.गोस्वामी,डॉ.सुनीता शर्मा, डॉ.रुचि अग्रवाल, डॉ.ब्रजेश बंसल, डॉ. चंचल शर्मा. डॉ.चन्द्रेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments