Wednesday, September 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जमीन धंसने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध, 300 से अधिक बस फंसी

जमीन धंसने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध, 300 से अधिक बस फंसी


सन्नी वर्मा
हरिद्वार।
शुक्रवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राना चट्टी के पास फिर से भू धंसाव हो गया, जिसके कारण यहां बड़े वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। आवाजाही अवरुद्ध होने से जानकी चट्टी की ओर करीब 300 से अधिक बस फंस गई हैं।


बड़कोट की उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने कहा की गुरुवार को मार्ग खुलने के बाद अत्यधिक वाहनों की आवाजाही होने के कारण राना चट्टी के पास फिर से भूधंसाव हुआ है। जिसके कारण बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इससे राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है।आपको बता दें यमुनोत्री धाम से 25 किलोमीटर पहले रानाचट्टी के पास बारिश से हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंस गया था। राजमार्ग गुरुवार की शाम को 25 घंटे बाद सुचारू हो पाया था।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग की टीम लगातार मार्ग खोलने में जुटी हुई थी। उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने बताया बड़े वाहन फिलहाल रोक दिए गए है यमुनोत्री की तरफ फंसे छोटे वाहनों को एक एक कर पास कराया जा रहा है।जल्द ही मरम्मत कर यात्रा मार्ग खोल दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments