Saturday, January 10, 2026
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा: मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 20 जून

मथुरा: मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 20 जून

रवि यादव
मथुरा।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति एवं ब्रज छात्रावास (बालक और बालिका) 10-सिविल लाइन मथुरा में आर्थिक रूप से पिछडे़ उत्साही तथा मेधावी छात्र व छात्राओं के प्रवेश के लिए 20 जून तक आवेदन के लिए कुल उपलब्धता 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित एवं जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगे तथा 30 प्रतिशत अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए होंगे।

समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रावास में केवल वे छात्र एवं छात्राएं ही पात्र होंगे, जो जनपद मथुरा में नियमित रूप से स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त शैक्षिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों के साथ उक्त संस्था में 20 जून तक कार्य दिवस के अवसर पर जमा कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments