Tuesday, September 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़दुल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर बारातियों को ट्रक ने...

दुल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर बारातियों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौत


बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसे मतें दो बच्चों समेत आठ बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक और एसयूवी कार के बीच हुई टक्कर के बाद यह हादसा इतना भयावह था कि दुर्घअनाग्रस्त गाड़ी में मृतकों के शव बुरी तरह फंस गए थे।

बारात में शामिल जालौर जिले का सांचौर निवासी एक परिवार एसयूवी कार में सवार होकर गुडामालानी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन शादी की जगह पहंुंचने से 8 किलोमीटर पहले ही तेज रफ्तार ट्रक और एसयूवी कार की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई। बाराती कार में बुरी तरह फंसे रह गए और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही ही दम तोड दिया वहीं चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से दो लागों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बारात में शामिल होने के लिए एक ही परिवार के लोक कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान गुड़ामालानी के बाटा गांव के पास ट्रक की चपेट में एसयूवी कार आ गई। इस दौरान पीछे दूसरे वाहन में चल रहे बारातियों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगोें को बाहर निकालने की कोशिश की। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार सामने की तरफ से बुरी तरह पिचक गई इसमें बुरी तरह लोग फंस गए, इनमें से कुछ ही मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर की पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहंुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद एक के बाद एक सभी घायलो ंको बाहर निकाला गया और अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वहीं मृतकों के शवों को भी निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जिन्हें पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments