Monday, May 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़छात्रों को उद्यमी बनाने के लिए मदद कर रही है सरकार

छात्रों को उद्यमी बनाने के लिए मदद कर रही है सरकार

संस्कृति विवि में कौशल विकास पर हुई महत्वपूर्ण सेमिनार


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्किल डवलपमेंट सेमिनार में मुख्य अतिथि नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लि. के ब्रांच मैनेजर पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि सरकार कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। विद्यार्थियों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और उसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
संस्कृति विवि की ओर से आयोजित इस सेमिनार में विशेषकर संस्कृति आयुर्वेदिक कालेज के विद्यार्थी मौजूद थे।

इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दुनिया में तीन ही तरह की इंडस्ट्री होती हैं, मैन्युफेक्चरिंग, सर्विस और ट्रेडिंग। विद्यार्थियों को देखना है कि वे किस क्षेत्र में जाने की रुचि रखते हैं। एमएसएमई मंत्रालय से जुड़ा स्माल इंडस्ट्री कार्पोरेशन आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। चाहे ट्रेनिंग हो या स्किल डवलपमेंट हर तरह का सहयोग एमएसएमई द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने उद्यमी को कैसा होना चाहिए और उसको सरकार द्वारा दी जा रही सहायताओं, सुविधाओं से किस तरह से जुड़े रहना चाहिए विस्तार से बताया। उन्होंने कहा वर्तमान दौर को देखते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में विद्यार्थी कई तरह से अपना भविष्य बना सकते हैं।


सेमिनार का प्रारंभ मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्कृति विवि के अकेडमिक डीन डा.योगेश् चंद्र ने मुख्य अतिथि के परिचय के साथ उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संस्कृति आयुर्वेद कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डा. दलाई ने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण सेमिनार से लाभ उठाकर अपने कैरियर को लाभप्रद बनाने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के समन्वयक विंसेंट बालू ने आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments